
VIDEO : क्या आपने कभी पी है तंदूरी चाय…अगर नहीं तो….!
हिंदुस्तान में बहुत से लोग दिन की शुरुआत चाय की चुस्की के साथ करते हैं। कुछ लोग स्वाद तो कुछ वजन घटाने के लिए चाय के अलग-अलग फ्लेवर पीते हैं। वैसे आपने भी बहुत बार ग्रीन टी,कैमेमाइल टी,ब्लैक टी, लेमन टी,ऑर्गेनिक टी आदि का स्वाद चखा होगा। मगर, क्या आपने कभी तंदूरी चाय के बारे में सुना है? अगर नहीं तो बता दें कि यह भी चाय का ही एक फ्लेवर है।
यह चाय पुणे में बिकती है, जिसका टेस्ट इतना लाजवाब है कि आप इसका टेस्ट कभी भुला नहीं पाएंगे।यहां पर तंदूर चाय की कीमत 20 रुपए है। इस चाय को खास तरीके से बनाया जाता है।
ज़रूर पढ़ें : आखिर ऐसा क्या हुआ नवरात्र के व्रत रखने वाला सीधा-सादा इंसान बना आतंकी…
चलिए हम आपको तंदूरी चाय का वीडियो ही दिखा देते है जिससे आप हमारी बात पर आसानी से यकीन कर पाएं। वीडियो में देखा जाए तो यह चाय देखने में बहुत ही अच्छी लग रही है। इसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि चाय के दीवानो को यह तंदूरी चाय जरूर पसंद आएगी।