रूद्रपुर: ट्रक की चपेट में आई स्कूटी,दो की मौत, दो घायल…
रूद्रपुर: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हादसों का सिलसला लगातार जारी है। इन हादसों से ना जाने अभी तक कितने लोगों की जाने चली गई है और ना जाने कितने लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब टाडा जंगल में ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़े: फिर आसमान छुए पेट्रोल-डीजल के दामों ने, कल पीएम की समीक्षा बैठक में भी नहीं हुई चर्चा…
जिन्हे पुलिस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घटना की जांच में जुट गई है।