सीएम रमन सिंह ने प्रदेशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की बधाई,तिलक को किया याद…
रायपुर: सीएम रमन सिंह ने सभी प्रदेश वासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने शुभकामना का संदेश देते हुए कहा कि ‘हमारी महान भारतीय संस्कृति में भाद्र शुक्ल चतुर्थी के दिन विद्या और बुद्धि के देवता भगवान गणेश जी की पूजा का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है।
यह भी पढ़े: कोहरे की आगोश में आई पहाड़ों की रानी मसूरी, विजिबिलिटी कम होने से लोग परेशान
सीएम रमन सिंह ने कहा कि भारतीय परिवारों में किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश पूजा का विधान हजारों वर्षों से चला आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने देशवासियों में राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक समरसता की भावना को और भी ज्यादा व्यापक बनाने के लिए महाराष्ट्र में वर्ष 1893 में सार्वजनिक गणेश उत्सवों की महान परम्परा की शुरूआत की थी’।