हिमांचल: बारिश का कहर जारी,कुल्लू में भूस्खलन से मकान ढहा, तीन घायल…
कुल्लू: प्रदेश में कुछ दिनों से बारिश ने लगातार अपना कहर बरपाया हुआ है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही बारिश का कहर कुल्लू में भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दे कि जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के तहत चेथर के साकन धैहडी गांव में सुबह करीब आठ बजे तीन मंजिला काष्टकुणी शैली से बने मकान के नीचे अचानक भूस्खलन होने के कारण मकान धंस गया। मकान में एक परिवार के तीन सदस्य मौजूद थे जिसमें एक महिला व पुरूष व उनकी सात वर्षीय बच्ची थी।
यह भी पढ़े:लखनऊ हाईवे पर एसयूवी का टायर फटा,2 की मौत,2 घायल…
ग्रामीणों ने जैसे तैसे करके इन्हें बाहर निकाला लेकिन इसमें भेवा राम व पत्नी डोला देवी बुरी तरह से घायल हो गए। सात वर्षीय बच्ची डोलमा को हल्की चोटें आई है और वह बिल्कुल स्वस्थ है जबकि भेवा राम व डोलमा को बंजार अस्पताल लाया गया यहां पर इनकी गंभीर हालात को देखते हुए इन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेजा गया है।