पीएनआर (पैसेंजर नेम रिकॉर्ड) के बारे में तो आप जानते ही होंगे। पीएनआर नंबर 10 डिजीट का होता और यह काफी मायने रखता है। पीएनआर नंबर से यात्रा करने वाले यात्री के बारे में पूरी जानकारी मिल सकती है। कई बार हमें देखना होता है कि टिकट कंफर्म हुआ या नहीं तो इसके लिए हम पीएनआर नंबर का सहारा लेते हैं, लेकिन आइआरसीटीसी की वेबसाइट इतना धीरे चलती है कि हम परेशान हो जाते हैं।
ज़रूर पढ़ें : डेंगू से बचाएंगी आपके किचन में मौजूद ये चीजें…
हालांकि, अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप पेटीएम एप की मदद से भी पीएनआर नंबर चेक कर सकते हैं।सबसे पहले आपको बता दें कि इसके दो तरीके हैं।
पहला पेटीएम की वेबसाइट और दूसरा पेटीएम का मोबाइल एप। वेबसाइट की बात करें तो सबसे पहले पेटीएम की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद train के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपको बुक ट्रेन टिकट का विकल्प मिलेगा और इसी के अंदर आपको PNR स्टेटस चेक करने का भी विकल्प मिलेगा। इसके बाद अपना 10 अंकों वाला PNR नंबर डालकर आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले पेटीएम एप ओपन करें। अब ट्रेन टिकट के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपको बुक टिकट और चेक पीएनआर स्टेटस के दो विकल्प मिलेंगे। इसमें से पीएनआर वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना पीएनआर नंबर चेक कर सकते हैं।