हिमाचल: मणिमहेश यात्रा पर आये तीन श्रद्धालुओं की मौत…
चंबा: हिमाचल के चंबा जिले की मणिमहेश यात्रा रविवार को आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है। यात्रा के पहले की दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ गया । आपको बता दे कि इस यात्रा के दौरान अलग-अलग स्थानों पर तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें से एक श्रद्धालु पंजाब के अमृतसर जिले का रहने वाला है जबकि दो अन्य हिमाचल प्रदेश से ही हैं। दो श्रद्धालुओं की मौत मणिमहेश यात्रा मार्ग पर हुई जबकि एक ने चंबा में दम तोड़ा।
मारे गए श्रद्धालुओं की पहचान 70 वर्षीय शिवांश सिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी मरडी कलां तहसील मजीठा (अमृतसर), 47 वर्षीय हेमराज चौधरी निवासी बालू (घुमारवीं) जिला बिलासपुर तथा 55 वर्षीय गुड्डो देवी पत्नी कुरको राम निवासी वासा डाकघर गढ़ तहसील डलहौजी (चंबा) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े:पौड़ी में बारिश ने मचाई तबाही,दो मकान हुए ध्वस्त…
अमृतसर के मजीठा का शिवांश रविवार को ही चंबा पहुंचा था। उसे भरमौर की ओर निकलना था, लेकिन चंबा बस अड्डे पर सीने में अचानक दर्द की शिकायत पर उसे 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। यहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हेमराज चौधरी की मौत धन्छो के समीप हुई। हेमराज यात्रा के दौरान जब धन्छो के समीप पहुंचा तो उसे सांस लेने में दिक्कत हुई। कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया। गुड्डो देवी हड़सर से मणिमहेश यात्रा की ओर निकली थी कि सुंदरासी के समीप पहाड़ से सिर पर पत्थर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।