देहरादून : राज्य में एक ही दिन छात्रसंघ चुनाव करवाने की शिक्षामंत्री की पहल रंग लाई। इस साल प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों में आठ सितंबर को एक साथ चुनाव होगा।इस कड़ी में अब गढ़वाल मंडल व कुमाऊं मंडल में एक साथ चुनाव कराये जायेगें।
ज़रूर पढ़ें : चमोली : भूस्खलन से मलबे में दबे 2 सगे भाइयों की मौत, कई मकान जमींदोज
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. जेसी घिल्डियाल ने सभी प्राचार्यों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। राज्य में 101 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, 50 अशासकीय महाविद्यालय और 5 विवि कैंपस में छात्रसंघ चुनाव होने हैं।
पिछले वर्षों तक अलग-अलग दिन चुनाव होने से कॉलेजों में दो महीने तक पढ़ाई प्रभावित रहती थी। लेकिंन अब उच्च शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि प्रदेश के सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ निर्वाचन आठ सितंबर को संपन्न होगा। साथ ही इसी दिन मतगणना और इसके बाद चुनाव परिणामों की घोषणा भी होगी।