VIDEO: नहीं थम रहा है उत्तराखंड में दरिंदो का खौफ,उत्तरकाशी गैंगरेप के बाद पौड़ी में मचा बवाल…

पौड़ी: ना जाने हमारी देवभूमि को किसकी नजर लगी है जो आए दिन हादसों में हादसे होते ही जा रहे है। ना जाने इन हादसो की वजह से कितने मासूमों को अपनी जान गवानी पड़ती है। अभी हाल ही में उत्तरकाशी में हुए गैंगरेप ने पूरे उत्तराखंड के लोगो को झकझोर कर रख दिया है। लेकिन इस घटना के बाद भी पहाड़ो में बेटिया सुरक्षित नजर नही आ रही है।

आपको बता दे कि हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें कुछ लोग एक लड़के को बुरी तरह से पीट रहे है। और बताया जा रहा है कि यह युवक ही इस पुरे मामले का आरोपी है। जो एक मासूम को अपनी हवस को शिकार बनाने जा रहा था। लेकिन मौका रहते ही वह पकड़ा गया। जिसके बाद गांव वालों ने उसे बुरी तरह से पीटा। और फिर उसकी वीडि़यो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

यह वीडियो पौड़ी की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला अमन नाम का एक युवक पौड़ी के गांवों में फेरीवाला बनकर आया। इस युवक पर आरोप है कि इसने एक छोटी बच्ची से रास्ता पूछने के बहाने छेड़छाड़ की ओर उसे जबरन भगाने की कोशिश की।जब गांव वालों को इसका पता चला तो उन्होने उसे पकड़ा।

बच्ची के हल्ला मचाने पर लोगों ने आरोपी को पकड़ा और जमकर कूटा। और बीच बाजार में उसे पीटा, नंगा किया, चेहरे पर कालिख पोती और फिर जूतों की माला पहनाई।इन दरिंदो की वजह से हमारी देवभूमि अपवित्र होती जा रही है। यहां भी अब शर्मनाक करने वाली घटनाए लगातार सामने आ रही है। ना जाने कब तक इन बच्चियों को इस हादसे का शिकार होना पड़ेगा। और ना जाने कब तक पहाड़ो में भी ऐसी घटनाए होती जाएगी

सोशल मीडिया पर यह वीडि़यो बहुच तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडि़यो में आप साफ देख सकत है कि कुछ लोग एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे है। आपको बता दे कि यह मार खा रहा लड़का ही मामले की असली आरोपी है। जिसे ये लोग बुरी तहर से पीट रहे है। पहले आप इस वीडियो को गौर से देखिए।।