दुनिया के सबसे बड़े भौतिकी लैब में इस छात्र का चयन, 98 लाख का पैकेज मिला
नैनीताल: हमारे देश के नौजवानों ने सभी क्षेत्रों में अपने हुनर का जलवा दिखाया है। चाहे वह देश सेवा हो या फिर तकनीकी क्षेत्र। अब इसमें भीमताल के बिड़ला संस्थान से बीटेक कर रहे छात्र मुनीर खान का नाम भी जुड़ गया है। मुनीर खान का चयन विश्व की सबसे बड़ी भौतिकी प्रयोगशाला सर्न में 98 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर चयन हुआ है। मूल रूप से यूपी के लखीमपुर खीरी के रहने वाले इस मध्यमवर्गीय परिवार के बेटे के चयन से संस्थान में खुशी का माहौल है।
ये भी पढ़ें: एक ऐसी गाय जो कई दिनों से कर रही इस मंदिर की परिक्रमा…
गौरतलब है कि मुनीर खान का परिवार मूल रूप से लखीमपुर खीरी के गौरिया गांव के रहने वाले हैं। बता दें कि फिलहाल मुनीर खान बिड़ला संस्थान में बीटेक के इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन के छात्र हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. हेम पांडे ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन में चैथे सेमेस्टर में पढ़ने वाले इस छात्र का चयन भौतिकी प्रयोगशाला यूरोपियन काउंसिल फॉर न्यूक्लियर रिसर्च (सीईआरएन-सर्न ) में हुआ है।
यहां बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी भौतिकी की यह प्रयोगशाला जर्मनी और फ्रांस के बीच स्थित है। आॅल इंडिया लेवल पर आयोजित हुई परीक्षा और इंटरव्यू में सफल होने के बाद मुनीर को इस प्रयोगशाला में 98 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर चुना गया है। मुनीर के चयन पर पूरे संस्थान के प्राध्यापकों ने खुशी जाहिर की है।