हिमाचल: मणिकर्ण घाटी में फटा बादल,लाखों का हुआ नुकसान…
कुल्लू: प्रदेश के कई इलाको में लगातार हो रही भारी बारिश ने अब अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे लोगों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई क्षेत्रों मे लगातार हो रही भारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। जिससे आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे मणिकर्ण घाटी के रशोल की पहाडियों…
बारिश ने अपना सबसे ज्यादा कहर कुल्लू जिले के मणिकर्ण घाटी में बरपाया है। भारी बारिश के चलते कुल्लू जिला में अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है लेकिन इसके साथ ही लगातार जगह-जगह बादल फटने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे मणिकर्ण घाटी के रशोल की पहाडियों में बादल फटने से लाखों रूपये का नुक्सान हुआ है।
स्थानीय निवासी हुक्कम ने बताया कि….
जानकारी के मुताबिक रशोल की पहाडियों से अचानक पानी का जल स्तर बढ़ गया। ग्रामीणों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो सभी ग्रामीण एक दूसरे के संपर्क में आ गए और एक ही जगह में इकट्ठा हुए। स्थानीय निवासी हुक्कम ने बताया कि अचानक जंगल में बादल फटने से रशोल में शिवा का डंगा बहा और चार घरट बह गए, छलाल में पांच घरों को आंशिक नुक्सान पहुंचा जबकि मान सिंह हट पानी के तेज बहाव में बह गई और कई घराट इसकी चपेट में आ गए। सुबह होते ही ग्रामीण अपने अपने सामान को टटोलते हुए नजर आए और कई लोगों के घरों का सामान भी इसमें बह गया।