
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किये तमाम कार्यक्रम स्थगित, बीजेपी के बड़े नेता दिल्ली हुए रवाना…
देहरादून: जहां एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने तमाम कार्यक्रमों को स्थगित कर दिए हैं। प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता आज उनका हालचाल जानने दिल्ली जा सकते हैं।
राज्य सरकार ने तमाम अपने बड़े कार्यक्रमों को…
आपको बता दे कि सीएम त्रिवेंद्र रावत को हरिद्वार में आज केंद्रीय संयुक्त समिति और संघ की बैठक में प्रतिभाग करना था। जिसके बाद उन्हें बीएचएल में एक निजी कार्यक्रम में प्रतिभाग करना था और बीएचएल द्वारा यह कॉन्क्लेव करवाया जा रहा था। लिहाजा राज्य सरकार ने तमाम अपने बड़े कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।
जन जन के प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न…
वहीं उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू को एक कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड आना था उनका भी कार्यक्रम स्थगित हो गया है। संगठन के पदाधिकरी शिव प्रकाश, संजय कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। जबकि उनको हरिद्वार में एक कार्यक्रम में भाग लेने था। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्ववीट कर कहा कि जन जन के प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। बाबा केदारनाथ जी से अटल जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
जन जन के प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। बाबा केदारनाथ जी से अटल जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।#AtalBihariVaajpayee
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 15, 2018