
पौड़ी: अनियंत्रित होकर नदी में गिरी वैन, मौके पर चालक की मौत…
पौड़ी: उत्तराखंड में लगातार हो रहे हादसों में से एक और हादसे ने एक युवक की जान ले ली है। बता दे कि पौड़ी के पाबौ ब्लॉक में एक वैन अचानक नयार नदी में जा गिरी। जिसमें एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रहे सड़क हादसें थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। इस हादसे से ना जाने कितने लोगों की जाने चली गई है।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन और चालक…
एेसा ही एक हादसा पौडी के पाबौ ब्लॉक मेें उस समय हुआ जब रास्ते में धुंध के लगने से वैन अनियंत्रित होकर नयार नदी में जा गिरी इस हादसे मेें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन और चालक को नदी से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची…
दरसअल, चालक रोजाना की तरह आज सुबह 6 बजे दूध का वितरण करने के लिए पाबौ से पौड़ी की ओर आ रहा था। लेकिन रास्ता में धुंध के कारण उसकी गाड़ी नदी में गिर गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी और वाहन चालक को पानी से बाहर निकाला। लेकिन, तबतक वाहन चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।