चट्टान के टूटने से बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे, यात्री परेशान…
बदरीनाथ: उत्तराखंड में तीन से लगातार हो रही भारी बारिश से लोग दहश्त में है। लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। इस बारिश से जगह-जगह मार्ग पूरी तरह अवरूद्ध हो गए है,जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारिश से कहीं चट्टान टूट कर सड़को पर आ गई है तो कहीं नदी नाले के उफान पर आने से पुल टूट गए है। जिससे कई गांवों के सम्पर्क टूट गए है। जिससे लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार हो रही भारी बारिश से बुधवार…
वही लगातार हो रही भारी बारिश से बुधवार की सुबह बदरीनाथ हाईवे पर एक बड़ी चट्टान टुटकर आ गिरी है। जिससे कई लोग दोनों ओर से जाम में फंसे हुए है। जोशीमठ में जोगीधारा के समीप चट्टान टूटने से बदरीनाथ हाईवे में बंद हो गया है। दोनों ओर बदरीनाथ व हेमकुंड जाने वाले सैकड़ों श्रद्धालु हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। चट्टान के टूटने से बदरीनाथ तथा हेमकुंड जाने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सुबह इस दौरान हाईवे के दोनों…
मंगलवार को भी बदरीनाथ हाईवे मारवाड़ी पुल के समीप चट्टान का एक हिस्सा टूटने से करीब एक घंटे तक अवरुद्ध रहा। सुबह इस दौरान हाईवे के दोनों ओर से यात्रा वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। मारवाड़ी पुल के समीप सुबह दस बजे अचानक चट्टान का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान यहां किसी यात्रा वाहन की आवाजाही नहीं हो रही थी, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। करीब एक घंटे बाद बीआरओ ने मार्ग खोल दिया।