लक्सर:देर रात विशालकाय मगरमच्छ ने घर में डाला डेरा, उड़ार्इ परिवार के लोगों की नींद…

लक्सर: टांडा महतौली गांव में उस समय हडकंप मच गया जब रात को एक विशालकय मगरमच्छ एक घर में घुस गया । जब सुबह परिवार के लोग उठाे तो मगरमच्छ को देख कर उनके होश उड़ गए। जिसके बाद परिवार के लोगों ने आनन-फानन में वन विभाग की टीम को बुलाया गया। वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर बाणगंगा में छोड दिया।

सुबह जब मांगता का परिवार उठा तो घर में मगरमच्छ…

यह पूरी घटना लक्सर के सुल्तानपुर क्षेत्र में टांडा महतौली गांव की है। बता दे कि रात को सभी घर वाले चेैन की नींद में सोे रहे थे। सुबह जब मांगता का परिवार उठा तो घर में मगरमच्छ देख उनके होश उड़ गए। मगरमच्छ को घर में देख कर परिवार के लोगों की जान की आपत आ गई और उन्होने शोर मचाना शुरू कर दिया है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग…

वही परिवार के लोगों की चीखने की आवाज को सुनकर वहां पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। जब ग्रामीणों ने घर में मगरमच्छ घुसा देखा तो वे भी सकते में आ गए। आनन-फानन लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया और उसे पकड़कर बाणगंगा नदी में छोड़ दिया।