दिनदहाड़े तमंचा दिखाकर बदमाशों ने लूटी कार-मोबाइल
बदमाशों ने दिनदहाड़े चालक को तमंचा दिखाकर कार और मोबाइल लूट लिया। जिसके बाद वो फरार हो गया। पुलिस ने घेराबंदी भी कि लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। पुलिस ने कार लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना के मौहल्ला कस्साबान निवासी अनवर अपनी डस्टर कार को बुकिंग पर चलाते हैं। शनिवार को तीन लोगों ने बुढ़ाना से मंगलौर आने के लिए अनवर की कार बुक कराई थी। तीनों लोग कार में बैठकर मंगलौर की तरफ आ रहे थे। रास्ते में दो लोग तो कार से उतर गए, जबकि एक युवक कार के अंदर बैठा रहा।
बताया गया कि कार में बैठे युवक ने चालक को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी गांव में चलने को कहा। कार जैसे ही मुंडलाना गांव के जंगल से थोड़ा आगे बढ़ी तो युवक ने तमंचा निकालकर अनवर की कनपटी पर लगा दिया। एकाएक हुई घटना से चालक डर गया। आरोपित ने तमंचे के बल पर चालक का मोबाइल लूट लिया और उसे कार से नीचे उतार दिया। इसके बाद आरोपित चालक को शोर न मचाने की धमकी देते हुए कार लूटकर फरार हो गया।
चालक किसी तरह से कोतवाली पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आननफानन में घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं लगा। इस मामले में पुलिस ने अनवर की तहरीर पर तीन बदमाशों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस हुलिए के आधार पर बदमाशों का स्केच बनाने की तैयारी कर रही है।
अधिकारियों ने किया अलर्ट फिर भी लूूट गई कार
पुलिस के वाट्सएप ग्रुप में तीन संदिग्ध बदमाशों के स्केच डालकर सभी थानों को इनके बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया था। हल्द्वानी में कार लूटने की सूचना पर इस तरह का अलर्ट पुलिस की तरफ से जारी किया गया था। यह मैसेज हर कोतवाली प्रभारी के वाट्सएप पर भेजा गया था। साथ ही अलर्ट भी जारी किया गया था कि बदमाश क्षेत्र में कार लूट की वारदात को अंजाम दे सकते हैं, लेकिन मंगलौर पुलिस ने इस अलर्ट को हल्के में लिया। इसका ही नतीजा रहा कि बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े कार लूट ली ओर पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई।