
काठगोदाम आ रही बाघ एक्सप्रेस का हल्द्वानी में इंजन फेल
हावड़ा से काठगोदाम आ रही बाघ एक्सप्रेस का इंजन हल्द्वानी में राजपुरा क्रॉसिंग पर फेल हो गया। इसके चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटे खड़ी रही। रेलवे अफसरों की सूचना पर लालकुआं से दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन को दो घंटे बाद काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। इस दौरान क्रॉसिंग बंद होने से सड़क की दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। करीब 38 डिग्री तापमान के बीच खड़ी ट्रेन में बैठी सवारियां गर्मी और उमस से बेहाल हो गईं। इंतजार लंबा होता देखकर कई यात्रियों ने पैदल तो कई ने ऑटो-टैक्सी पकड़ कर गंतव्य को रवाना हो गए।
पश्चिमी बंगाल के हावड़ा स्टेशन से 22 मई को काठगोदाम के लिए रवाना हुई बाघ एक्सप्रेस गुरुवार दोपहर हल्द्वानी पहुंची। इस दौरान स्टेशन से थोड़ा आगे राजपुरा क्रॉसिंग पार करने से पहले ही ट्रेन का इंजन फेल हो गया। ट्रेन बीच क्रॉसिंग पर अटक गई। फाटक बंद होने से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। ट्रेन में बैठे यात्री ट्रैक खाली नहीं होने की उम्मीद में काफी देर तक इंतजार करते रहे। करीब एक घंटे बाद लोगों को समझ में आया कि ट्रेन का इंजन फेल हो गया है। इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन से उतर कर हल्द्वानी बाजार की तरफ रुख किया। ट्रैक से पायदान की ऊंचाई ज्यादा होने से महिलाओं और बुजुर्गों को काफी दिक्कत हुई।
इंजन फेल होने को लेकर रेलवे अफसर कुछ साफ नहीं कह रहे हैं। कुछ अफसर मशीन खराब होने की बात कहते हुए मामले में लीपापोती करते भी दिखे। जानकारों की मुताबिक इंजन काफी पुराना होने से फेल हो सकता है। काठगोदाम स्टेशन का ऊंचाई में होना और इंजन गर्म होने से लोड नहीं ले पाना भी हो सकता है।
लालकुआं से इंजन आने में लगे डेढ़ घंटे
करीब दो घंटे इंतजार के बाद यात्री परेशान हो गए तो उन्होंने रिश्तेदार और जानकारों को फोन किया और रेलवे के बड़े अफसरों को जानकारी दी। इस पर करीब दो घंटे बाद लालकुआं से इंजन पहुंचा। इंजन को ट्रेन के पिछले डिब्बे से जोड़कर किसी तरह ट्रेन काठगोदम पहुंचाई गई।
डीआरएम पहुंचे मंडलीय रेल प्रबंधक दिनेश सिंह बाघ एक्सप्रेस का इंजन फेल होने की सूचना पर हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे अधिकारियों से जानकारी हासिल की। उन्होंने स्टेशन की सफाई और निर्माण को लेकर अफसरों को निर्देश दिए। इसके बाद काठगोदाम स्टेशन पहुंच कर अफसरों को दिशा-निर्देश दिए।