अवैध शराब के मामले में फंसे बीजेपी नेता, चालान
भाजपा नेता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख राधारमण उप्रेती शराब तस्करी के मामले में एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आबकारी व राजस्व पुलिस ने दबिश देकर पूर्व प्रमुख की दुकान के सामने खड़ी उनकी कार से हरियाणा से तस्करी कर लाई गई छह पेटी मदिरा बरामद की है। तस्करी में प्रयुक्त कार सीज कर आरोपित पूर्व प्रमुख का चालान कर दिया गया।
करीब दो लाख रुपये कीमत की छह पेटी मदिरा की बरामद
पिछले एक दशक से शराब तस्करी को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले स्याल्दे विकासखंड के पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राधारमण निवासी पैठाणा इस बार बाहरी राज्य से तस्करी कर लाई गई अवैध शराब के मामले में फंसे हैं। आबकारी व राजस्व की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चंपानगर बाजार में धरपकड़ अभियान चलाया। टीम के अनुसार पूर्व प्रमुख की दुकान के सामने खड़ी ऑल्टो कार की तलाशी ली। उसमें हरियाणा से लाई गई अवैध शराब रखी गई थी, जिसे जब्त कर लिया गया। आबकारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार बरामद छह पेटी मदिरा की कीमत करीब दो लाख रुपये है।
नायब तहसीलदार धनीराम ने बताया कि स्याल्दे के चंपानगर बाजार में आबकारी व राजस्व की संयुक्त टीम ने पूर्व प्रमुख राधारमण की दुकान के सामने जिस कार से अवैध शराब बरामद की वह आरोपित का ही वाहन है। बाहरी राज्य से तस्करी कर अवैध शराब के जरिये राजस्व को क्षति पहुंचाने वाले गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, जांच की जा रही है।