खेल प्रतिभाओं को ग्रामीण स्तर पर निखारने का है प्रयास: रघुनाथ

ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम सरकार पूरी तन्मयता के साथ कर रही है। इसमें बीते वर्ष 2017 में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया था। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर आने वाले 11 बालक-बालिकाओं को स्कूटी देकर पुरस्कृत किया गया है। यह बात विकासभवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने कही। उनका कहना था कि जनपद में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। केवल इन सभी को उत्साहवर्धन कर आगे बढ़ाने की जरूरत है।

विकासभावन में राज्यस्तरीय अंडर-19 बालक व बालिकाओं की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ ंिसंह चैहान व डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया। इसमें सभी विजयी खिलाड़ियों को हीरो मोटर कार्प के सहयोग से 11 खिलाड़ियों को स्कूटी प्रदान की गई। इसमें 6 बालक व 5 बालिकाएं शामिल हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन की जरूरत है।

प्रतिभाओं की कमी नहीं है ग्रामीण क्षेत्रों में

उन्हांेने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं है। सरकार का पूरा प्रयास है कि खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं। कार्यक्रम में सीडीओ मयूर दीक्षित, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी वाईएस रावत, नगर अध्यक्ष भाजपा कैलाश गुरुरानी, जिलाध्यक्ष भाजयुमो महेश नयाल, पुष्कर सिंह नेगी, चंदन लाल टम्टा, जीसी तिवारी, डीपीएस नेगी आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में विकासखंड हवालबाग निवासी विजेता प्रतिभागी प्रवीण कुमार टम्टा, धौलादेवी ब्लॉक के गिरीश राम, ताकुला के शुभम राणा, भैसियाछाना के करन तिवारी, चैखुटिया के भगवत साह, ताड़ीखेत के प्रदीप सिंह, हवालबाग के दीक्षा महरा, हिमानी खुल्बे, पूजा धौलादेवी, राधा अधिकारी ताड़ीखेत, हिमानी बिष्ट लमगड़ा को स्कूटी प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *