पथरी रेलवे स्टेशन के समीप अंग्रेजी शराब की दुकान को लेकर महिलाओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। पिछले वर्ष महिलाओं ने आंदोलन करके देशी शराब की दुकान को यहां से हटवा दिया था। महिलाओं के विरोध के बाद दुकान को गांव से करीब दो किलोमीटर दूर बनाया गया था।
बस्ती में शराब की दुकान खुलने से बच्चों पर पड़ता बुरा असर
पथरी रेलवे स्टेशन के नजदीक खोली गई शराब की दुकान का फिर से विरोध शुरू हो गया है। बता दे की पिछले वर्ष हटाई गई देशी शराब की दुकान के स्थान पर अब अंग्रेजी शराब की दुकान को खोल दिया गया है। जिसका महिलाएं विरोध कर रही है। उनका कहना है कि बस्ती में शराब की दुकान खुलने से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। बीते साल दुकान को दूर खोला गया था। इस बार सांठ गाठ करके शराब की दुकान को आबादी के बीच खोल दिया गया है।
विरोध करने वालों में ओमकली, माया, निशा ,अनीता ,रामप्यारी, बबली, सुमन, सत्या, गीता, अंगूरी, विमला भट्ट, मधु नौटियाल, सुशीला, पूजा, साक्षी, राजू ,गोपाल, पुराण, मनोज, पहल सिंह, सोनी, सूरज, नीरज ने शराब की दुकान को बंद करने की मांग की है। आबकारी अधिकारी शैलेन्द्र उनियाल ने बताया महिलाओं का विरोध होता है तो दुकान को जांच कर आबादी से हटा दिया जाएगा।
Website for Selling Accounts Account Sale