आंधी ने मचाई आफत, छतें उड़ी, बिजली लाइनें टूटी
मौसम विभाग की चेतावनी से पहले उत्तराखंड के चमोली जिले में आंधी ने आफत मचाई है। आंधी से पीपलकोटी, चमोली, गोपेश्वर और देवाल क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचा है। पीपलकोटी सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां आंधी-तूफान से कई घरों की छतें उड़ गई। जबकि पेड़ टूटकर गिर गए। हाईटेंशन बिजली लाइनें टूटने से बिजली सप्लाई भी ठप हो गयी है।
जानकारी के अनुसार सिर्फ 15 मिनट के तेज अंधड़ ने गोपेश्वर से लेकर चमोली, पीपलकोटी तक खासा नुकसान पहुंचाया है। कई घरों की छतें उखड़ गई, पेड़ टूट गए और हाईटेंशन तार भी टूटे। हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। सोमवार को अपराह्न बाद गोपेश्वर के इलाकों में तेज तूफान आया। क्षेत्रपाल में पेड़ टूटने से हाईटेंशन लाइन भी टूटी। गोपेश्वर में एक एटीएम की छत उखड़ गई। साथ ही एक फास्ट फूड सेंटर के छत में लगी टीन भी उड़ गई।
मौसम विभाग ने दिए आंधी और ओलावृष्टि को लेकर सतर्क रहने के निर्देश
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई बड़े नुकसान होने की खबर नहीं है, लेकिन आंधी से लोग घबराए हुए हैं। उधर, मौसम विभाग ने आंधी और ओलावृष्टि को लेकर सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं। उधर, जिले के देवाल क्षेत्र में सोमवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ गया। दिनभर क्षेत्र में तेज हवाएं चलती रहीं। इस कारण पेड़ टूट गए। दोपहर बाद क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। रूपकुंड, बगुबावासा, पातरनाचनी, ज्यूरागली में हिमपात होने से क्षेत्र में ठंडी हवाएं चल रही हैं।