खनन माफिया नियम कानूनों की उड़ा रहे हैं धज्जियां: नेगी
कोटद्वार-भाबर की नदियों में चुगान के नाम पर किये जा रहे खनन को लेकर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाते हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने अवैध खनन को लेकर सीएम की चुप्पी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के संज्ञान में आने के बाद भी खनन माफिया नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
सोमवार को बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि कोटद्वार की खोह और सुखरो नदी के साथ तेलीस्रोत में चुगान के नाम पर बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है। प्रतिबंध के बाद भी पोकलैंड और जेसीबी मशीनों से नदियों का सीना छलनी किया जा रहा है, जबकि प्रमुख सचिव आंनद वर्धन ने बीती 13 अप्रैल 2018 को स्पष्ट शासनादेश जारी कर नदियों में भारी मशीनों से खनन न किये जाने की बात कही थी। लेकिन जिला और स्थानीय प्रशासन ने इस आदेश को सिरे से नकार दिया।
बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
जीरो टॉलरेंस पर सवाल उठाते हुए पूर्व मंत्री ने सीएम को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि शासनादेशों का पालन न करने वाले अधिकारियों को क्या प्रदेश सरकार दंडित करेगी। उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्मैक जैसे जानलेवा नशे ने फिर पैर पसार लिये हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने चेताया कि अगर जल्द ही खननकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा।