अब एटीएम से निकलेगा शुद्ध पानी
सरोवर नगरी में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को वाटर एटीएम की सौगात मिली है। छावनी परिषद की ओर से तल्लीताल में पुलिस चैकी के समीप भवाली रोड पर वाटर एटीएम लगाया गया है। जिसमें दो रूपये का सिक्का डालने पर एक गिलास शुद्ध पानी जबकि पांच रुपये में एक लीटर पानी मिलेगा। इसके अलावा 20 रुपये में पांच लीटर पानी निकलेगा।
डीएम ने किया स्मार्ट क्लास, डिजिटल ब्लैकबोर्ड का उद्घाटन
इस एटीएम का शुभारंभ डीएम विनोद कुमार सुमन, छावनी परिषद सीईओ अभिषेक राठौर, कैंट उपाध्यक्ष बहादुर रौतेला, सभासद तुलसी बिष्ट ने किया। डीएम ने छावनी परिषद संचालित स्कूल में स्मार्ट क्लास, डिजिटल ब्लैकबोर्ड का भी उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम ने छावनी परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए अन्य सरकारी स्कूलों को भी प्रेरणा लेने को कहा।
वहीं प्रधानाध्यापक हेमा कांडपाल ने बताया कि स्कूल में 132 बच्चे अध्ययनरत हैं। जो जिले के सरकारी स्कूलों में सर्वाधिक हैं। स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से भी पढ़ाई शुरू कर दी गई है। इस मौके पर डीएम समेत अन्य अतिथियों का पारंपरिक कुमाऊंनी परिधान में सजी बच्चियों द्वारा तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। सभी ने एकस्वर में छावनी परिषद के सीईओ अभिषेक राठौर की इनोवेटिव प्रयासों की सराहना की।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष भुवन लाल साह, आरएस पंवार, उपाध्यक्ष विक्की राठौर, कार्यालय अधीक्षक कुंवर सिंह, डीसी तिवारी, अपेक्षा बिष्ट, प्रकाश कांडपाल, सुरेश चंद्र, भाजपा नेता किशन पांडेय, कनक साह, भय्यू सती, संगीता पंत समेत अनेक लोग मौजूद रहे।