नैनीताल में नशे में धुत होकर बारात में हर्ष फायरिंग करने के दौरान युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है। प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल को हल्द्वानी रेफर कर दिया है। हर्ष फायरिंग करने का आरोप डीएसबी के पूर्व छात्र नेता के भाई पर लगा है। वहीं घायल के दोस्तों का कहना है कि युवक को गोली लगने के बावजूद आरोपित नाचता रहा। मामला राजस्व पुलिस का है लिहाजा रेगुलर पुलिस ने प्राथमिक जांच-पड़ताल के बाद मामले से हाथ खींच लिया है।
दुल्हन के घर पहुंचने पर झोंके आठ-दस फायर
बुधवार को नैनीताल के मल्लीताल निवासी रोहित तिवारी की बारात शहर से करीब 15 किमी दूर पंगूठ क्षेत्र के बगड़ गांव में गई थी। बताया जाता है कि नशे में धुत युवक ने पंगूठ में वाहन से उतरने के बाद से ही हर्ष फायरिंग शुरू कर दिया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे बारात के दुल्हन के घर पहुंचने पर उसने आठ-दस फायर झोंक दिए। इसी दौरान एक गोली प्रशासनिक अकादमी के समीप निवासी 25 वर्षीय उमेश बिष्ट पुत्र लक्ष्मण सिंह बिष्ट के पांव में लग गई। जिससे वहां अफरातफरी मच गई।
आठ किमी पैदल घायल को लेकर पहुंचे युवक को गोली लगने पर आठ-दस दोस्त पंकज, सुरेंद्र, इमरान, अभिरंजन आदि उसे गोद में उठाकर इलाज कराने के लिए आठ किलोमीटर पैदल चले। फिर आल्टो कार से शाम करीब पांच बजे नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉ. अनिरुद्ध गंगोला ने उसका प्राथमिक उपचार कर हल्द्वानी रेफर कर दिया। गोली युवक का पैर छेद करते हुए पार हो गई है।
पुलिस जांच में करेगी सहयोग अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर मल्लीताल कोतवाली के एसआई पूरन सिंह मर्तोलिया व पुलिस कर्मी पहुंचे और युवक के बयान दर्ज कराए। सीओ सिटी विजय थापा का कहना है कि घटनास्थल राजस्व पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत है। मुकदमा भी राजस्व पुलिस में लिखा जाएगा। यदि राजस्व पुलिस सहयोग मांगेगी तो सहयोगी किया जाएगा।