नियमित रोजगार देने की मांग को लेकर मुखर हुए पीआरडी जवान
नियमित रोजगार देने की मांग को पीआरडी जवान मुखर हो गए हैं। उन्होंने कलक्ट्रेट में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जिले में जवानों को मात्र दो या तीन माह का ही रोजगार दिया जा रहा है। जो उनके साथ अन्याय है। उन्होंने नियमित रोजगार देने की मांग पूरी नहीं होने पर 20 अप्रैल से आंदोलन करने की चेतावनी दी। पीआरडी हित संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र भोटिया के नेतृत्व में महिला और पुरुष जवानों ने प्रदर्शन किया। डीएम के माध्यम से सीएम को भी ज्ञापन भेजा।
सरकार बनने के एक साल बाद भी जवानों की नहीं ली सुध
उन्होंने बताया कि भाजपा के घोषणा पत्र में पीआरडी जवानों को साल में दस महीने काम दिए जाने की बात कही गई थी। मगर सरकार बनने के एक साल बाद भी जवानों की सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के पुरुष व महिला जवानों को मात्र दो या तीन महीने का रोजगार दिया जा रहा है। उसमें भी कई चहेतों को नौकरी दी जा रही है। जिससे गरीब जवान को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने 20 अप्रैल तक नियमित रोजगार देने की मांग पूरी करने की गुहार लगाई।
उन्होंने कहा कि तय समय तक मांग पूरी नहीं होने पर जवान उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर केशव दत्त चंदोला, पंकज पांडे, गणेश राम, मुन्नी देवी, पुष्पा देवी, हयात राम, धीरेंद्र कुमार, मोहन जोशी, मोहन राम, नंदन प्रसाद, सुनील कुमार, महेश राम, मनोज परिहार, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।