एक बार फिर से दोहरा रहा है सौ साल पुराना इतिहासः पीएम मोदी
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह को संबोधित करते हुए कहा कि सौ साल पुराना इतिहास आज एक बार फिर से दोहरा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छाग्रह करोड़ों लोगों के जीवन को एक नई दिशा दे रहे हैं।
जयप्रकाश नारायण ने इसी धरती से खड़ा होकर देश के लोकतंत्र को बचाया था। स्वच्छता पीएम बिहार की पीएम मोदी ने की तारीफ। उन्होंने कहा कि बिहार में एक हफ्ते में आठ लाख शौचालय बने। बिहार में स्वच्छता का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। देश में बिहार इकलौता ऐसा राज्य था जहां पर पचास फीसदी से भी कम स्वच्छता था। पीएम ने कहा कि जब देश गुलाम था तो बिहार ने गांधी जी को महात्मा और बापू बनाया।
स्वच्छता अभियान में बिहार का काम सराहनीय
स्वच्छता अभियान में बिहार का काम सराहनीय है। पिछले कुछ वक्त में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अच्छा काम किया है। उन्होंने स्वच्छता अभियान से जुड़े अधिकारी परमेश्वर अय्यर की तारीफ की। पीएम ने कहा कि परमेश्वर अय्यर अमेरिका ने नौकरी छोड़कर देश में वापस काम करने के लिए आए थे।
पीएम ने कहा कि पूर्व और उत्तर-पूर्व के विकास के लिए सबसे ज्यादा काम किया गया। बिहार के पचास लाख लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए। बिहार सहित पूर्वी हिस्सों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई गई। चंपारण के लिए दो नई परियोजानओं की शुरूआत की गई।