मनचले को महिला से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ा
हल्द्वानी में रोडवेज स्टेशन के पास एक महिला से छेड़छाड़ करना मनचले को महंगा पड़ गया। छेड़छाड़ से भड़की महिला ने सरेआम मनचले की चप्पल से पिटाई कर डाली। यह नजारा देख आसपास लोगों का मजमा लग गया। ट्रेफिक पुलिस के कुछ जवान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
वहीं, मनचला भी महिला के पैर पकड़कर माफी मांगने लगा। स्टेशन के पास एक दंपती अपने बच्चों के साथ गुजर रहा था। इसी दौरान मनचले ने महिला पर फब्तियां कसनी शुरू की। महिला संकोच से इसको अनसुना कर चलती रही। इससे मनचले का हौसला बढ़ा और उसने महिला का हाथ पकड़ने की कोशिश कर डाली। इस हरकत पर महिला का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। गुस्से में महिला ने चप्पल निकालकर मनचले को पीटना शुरू कर दिया। अचानक महिला का उग्र रूप देख लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
गलती से हाथ टकराने की बात कहकर मनचला मांगने लगा माफी
वहीं, मनचला गलती से हाथ टकराने की बात कहकर माफी मांगने लगा। पति के समझाने के बाद महिला ने मनचले के विरुद्ध पुलिस से किसी तरह की शिकायत नहीं की। हालांकि यह किस्सा पूरे दिन रोडवेज स्टेशन के आसपास चर्चा का विषय बना रहा। कोतवाल केआर पांडे ने बताया कि किसी भी महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस से नहीं की है।