खुदरा कारोबार से हटाएं जीएसटीः समिति
देवभूमि व्यापार मंडल समिति ने खुदरा कारोबारियों के कारोबार से जीएसटी खत्म करने की अपील की है। गुरुवार को इस संबंध में व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। देवभूमि व्यापार मंडल समिति प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा की अगुवाई में व्यापारी गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी के कारण खुदरा कारोबारियों को काफी दिक्कत हो रही है। इसे देखते हुए जीएसटी में सुधार की काफी गुंजाइश है।
व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी सीधे फैक्ट्रियों से वसूला जाए, ताकि छोटे स्तर पर कारोबारियों को अधिक दिक्कत न हो। यहां मुकेश धींगड़ा, गोविंद, दलजीत सिंह, अनवरुल्ला, जसविंदर भसीन, राजेंद्र बमेठा, परविंदर, मोईन बाबा, निजाम नज्मी, राकेश दुआ, बसंत रावत, लक्ष्मी नारायण, चंदन बिष्ट आदि मौजूद रहे।
फैक्ट्री स्तर पर एकबार उत्पाद पर लगे जीएसटी
गुरुवार को शहर के तमाम कारोबारी एसडीएम कोर्ट परिसर में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर रिटेल कारोबारियों को जीएसटी से मुक्त रखने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उत्पादन के दौरान ही फैक्ट्री स्तर पर एकबार उत्पाद पर जीएसटी लगा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था शुरू होने से जहां सरकारी मशीनरी का उपयोग कम होगा वहीं छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी। व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी की कल्पना थी कि उत्पाद पर एक ही बार एक देश एक कर की व्यवस्था हो। लेकिन यह व्यवस्था अबतक लागू नहीं हो पाई है। जिससे व्यापारियों को काफा परेशानी हो रही है।