सिंचाई एसई व ईई दफ्तर की ऊर्जा निगम ने काटी बिजली

निजी वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के साथ-साथ सिंचाई विभाग के अधिकारियों के दफ्तर की बिजली पर भी ऊर्जा निगम का एक्शन हुआ है। ढाई लाख रुपये से अधिक बकाए पर यूपीसीएल ने रविवार को सिंचाई विभाग के अधीक्षण व अधिशासी अभियंता दफ्तर की बिजली काट दी। वहीं, 61 अन्य बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए तो दो दिन में छह लाख की रकम भी निगम के खाते में आ गई।

वसूली के लिए दिन-रात एक कर रहा यूपीसीएल

वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में वसूली के लिए यूपीसीएल इस समय दिन-रात एक किए हुए है। साल भर तक जिन उपभोक्ताओं की निगम को सुध नहीं थी, उनके खिलाफ अब सीधे कनेक्शन काटने की कार्रवाई हो रही है। शनिवार एवं रविवार को नगर वितरण मंडल के ईई डीके जोशी के अधीन उपखंड कालाढूंगी चैराहा, सुभाषनगर एवं रानीबाग द्वारा वसूली अभियान चलाया गया। इसमें 10 हजार से अधिक बकाए वाले 61 वाणिज्यिक बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए।

इसके बाद से रविवार सायं तक अधिकांश बकाएदारों ने बिल की बकाया राशि जमा करवाकर कनेक्शन जुड़वा भी लिए। इसी कार्रवाई की जद में जेल रोड स्थित सिंचाई कॉलोनी के सरकारी दफ्तर भी आ गए। यहां अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं अन्य दफ्तरों पर करीब साल भर से ढाई लाख से अधिक का बकाया चल रहा था। सभी की बिजली काट दी गई। ईई जोशी ने बताया सायं अधिकारियों ने बिल धनराशि ट्रेजरी के माध्यम से जमा कर दिए जाने का आश्वासन दिया। इस पर कनेक्शन जुड़वा दिया गया। बता दें 40 लाख रुपये के बकाया पर यूपीसीएल ने काठगोदाम स्थित सिंचाई बैराज का कनेक्शन 20 दिन पूर्व ही काट दिया था। यह रकम अभी भी जमा नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *