शनिवार को शनि बाजार में फड़-ठेली लगाने वाले दुकानदारों ने जिला पंचायत का पुतला फूंक कर दोगुना तहबाजारी शुल्क वसूलने पर आक्रोश जताया। नारेबाजी कर रहे दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बाजार में सड़क की एक तरफ नगर निगम 20 रुपये तो दूसरी तरफ जिला पंचायत 40 रुपये तहबाजारी शुल्क वसूल रहा है।
बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय ने शनि बाजार पर नया टेंडर कराया है। इसके बाद तहबाजारी शुल्क बढ़ने के आसार हैं। शनि बाजार कल्याण समिति ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद से अपील की है कि वह तत्काल प्रभाव से तहबाजारी का ठेका निरस्त करें, ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। समिति अध्यक्ष मुबारक हुसैन ने कहा कि शनि बाजार में तहबाजारी शुल्क के बहाने निजी ठेकेदारों की जेबें भरने का काम नहीं होना चाहिए।
एक ही बाजार में तहबाजारी शुल्क के दोहरे नियम के कारण आपस में भिड़े दुकानदार
महामंत्री इसरार हुसैन ने कहा कि एक ही बाजार में तहबाजारी शुल्क के दोहरे नियम के कारण आए दिन दुकानदार आपस में भिड़ रहे हैं। बाजार में गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। दुकानदारों ने ज्ञापन के माध्यम से डीएम को भी समस्या बताई। इस दौरान उपाध्यक्ष शाहिद हुसैन, आसिफ सलमानी, शमसाद, अशोक कुमार, शाहनवाज खान, शाहिद हुसैन, नदीम, दिलशाद, अजय, सलीम समेत काफी संख्या में फड़ ठेली व्यापारी मौजूद थे।