छात्राओं को ‘बेबी बोलने पर छात्रों ने किया धरना-प्रदर्शन
शनिवार को सोबन सिंह जीना परिसर में दिनभर बवाल मचा रहा। एक शिक्षक पर छात्राओं को ‘बेबी कहकर संबोधित करने का आरोप लगने के बाद माहौल गरमा गया। छात्रसंघ ने छात्रों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करते हुए परिसर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं छात्रों ने परिसर के कई शिक्षकों पर ड्यूटी से गायब रहने व छात्रों के साथ अभद्रता करने जैसे कई गंभीर आरोप भी लगाए।
इस बीच एनएसयूआई संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति का पुतला भी फूंका। सुबह मुख्य परिसर में पहुंचे छात्रों और छात्रसंघ पदाधिकारी इस कदर नाराज दिखे कि उन्होंने परिसर की सभी कक्षाओं और कार्यालयों में ताले जड़ दिए। जिसके बाद वे रसायन विज्ञान विभाग के परिसर में धरने पर बैठ गए और जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र- छात्राओं ने कहा कि भौतिक विज्ञान के एक शिक्षक उनको ‘बेबी नाम से संबोधित करते हैं।
मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बेस चैकी प्रभारी संतोष कुमार देवरानी और एसआई देवेंद्र सिंह सामंत ने परिसर प्रशासन और छात्रों के बीच सुलह समझौते के लिए बैठक करवाई। करीब एक घंटे तक चली बैठक में छात्रनेता परिसर प्रशासन पर हावी रहे। छात्रसंघ महासचिव आशीष पंत और उपाध्यक्ष सोहित भट्ट ने कहा कि कुछ अध्यापक छात्रसंघ पदाधिकारियों और छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। जब इस बारे में विभागाध्यक्ष को बताया गया तो उनका कहना था कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते। उल्टा विभाग के कर्मचारियों ने छात्रसंघ पदाधिकारियों को जबरन विभाग से बाहर कर दिया।
छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कक्षाओं और विभागों का किया निरीक्षण
इसके अलावा आशीष पंत ने बताया कि छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कुछ दिनों पहले परिसर की कक्षाओं और विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान 40 से अधिक शिक्षक कक्षाओं से गायब मिले। जबकि बॉटनी विभाग में विगत 6 माह से उपस्थिति रजिस्टर भरा नहीं गया है। लेकिन परिसर प्रशासन को इस तरह की लापरवाहियों से कोई लेना देना नहीं है। इधर बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर शिक्षकों और छात्रनेताओं में तीखी नोंक-झोंक होने लगी। पुलिस ने बीच बचाव कर मामला बमुश्किल शांत करवाया।