नाबालिग किशोरी से किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
जिला अस्पताल में तीन दिन पूर्व उपचार के लिए भर्ती अपनी बड़ी बहन की देखरेख के लिए हल्द्वानी के सीमांत क्षेत्र से आई एक नाबालिग किशोरी को 21 साल का एक युवक भगा ले गया। उसने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। बीते दिवस नाबालिग ने जब अपने घर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी तो वे कोतवाली पहुंचे। उनकी तहरीर पर पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म और पॉस्को के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
जिला अस्पताल में शनिवार को भर्ती सीमांत क्षेत्र की एक महिला की देखरेख के लिए उसकी नाबालिग बहन यहां आई थी। आरोप है कि धारचूला निवासी अनुज(21) बहला फुसला कर उसे अपने साथ ले गया और रातभर अपने साथ रखा। रविवार को वापस घर लौटी नाबालिक ने परिजनों को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में युवक खिलाफ तहरीर दी।
लड़की का कराया गया मेडिकल का परीक्षण
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अगवा करने, दुष्कर्म और पॉस्को के तहत भादवि की धारा 353, 376 और 3/4 पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी शेखर सुयाल ने बताया कि लड़की का मेडिकल का परीक्षण कराया गया है। जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है । मामले की जांच की जा रही है।