विकासखंड ताड़ीखेत में गोद लिए गए विशुवा गाव में पुलिस कर्मियों ने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल व अन्य गतिविधियों से जोड़ने के मकसद से विभिन्न कार्यक्रम कराए। प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल में कोतवाल सुरेश चंद्र जोशी ने नौनिहालों को नशे से दूर रह कर खेलों व अखिल भारतीय सेवाओं में भविष्य संवारने के गुर बताए।
राजकीय प्राथमिक व जूनियर विद्यालय विशुवा में दौड़, सामान्य ज्ञान, बोरा दौड़ आदि विभिन्न कार्यक्रम हुए। पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार बाटे गए। कोतवाल एससी जोशी ने विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को यातायात तथा नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी। साथ ही गाव में समय समय पर सफाई अभियान चलाए जाने का आह्वान किया।
ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
ताड़ीखेत में अपर जिला न्यायाधीश (एडीजे) अमित सिरोही ने कहा कि स्वास्थ्य जितना जरूरी है, आदर्श जीवन के लिए कानून भी उतनी ही अहमियत रखता है। स्वस्थ शरीर के लिए जैसे हमें रोग की प्रकृति और उनसे बचाव के तौर तरीके जानने होते हैं। ठीक उसी तरह कानून की गहन जानकारी रखना भी आवश्यक है।
ब्लॉक मुख्यालय स्थित श्रद्धानंद मैदान में उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की ओर से मेडिको लिगल जागरूकता शिविर लगाया गया। शुभारंभ करते हुए एडीजे अमित सिरोही ने दूरदराज से पहुंचे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य तथा विभिन्न कानून व अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने किसी भी अपराध के खिलाफ मुखर होने का आह्वान करते तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में सूचना देने तथा मुकदमा दर्ज कराने को कहा।