विदेश में व्यापार के नाम दून के तीन लोगों से की गई एक करोड़ 82 लाख रुपये की ठगी के मामले में एसटीएफ ने नोएडा से दो नाइजीरियन ठगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को एसटीएफ ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
एसएसपी एसटीएफ रिधिम अग्रवाल ने बताया कि विदेश में व्यापार, इनाम जीतने और देश में विदेशी पूंजी निवेश के नाम पर तीन लोगों से 182 लाख रुपये की ठगी की गई थी। इस मामले में बीते छह फरवरी को अरुणाचल प्रदेश से नाइजीरियन समेत तीन को गिरफ्तार किया गया था।
इन सदस्यों ने गिरोह के दो और शातिरों के नाम बताए थे, जिनकी लोकेशन शनिवार को नोएडा में मिली। इंस्पेक्टर भारत सिंह की अगुवाई में नोएडा पहुंची टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान जेम्स जॉन उके पुत्र उकी जेम्स निवासी सुलुरोला, अगूडा स्टेट, लोगास नाइजीरिया व क्रिस्टोफर चुकुवेडुबर्न निवासी ओलानिढी स्टेट, लोगास, नाइजीरिया के रूप में हुई है।
कॉल डिटेल से गिरोह के अन्य सदस्यों की कर रहे तलाश
जेम्स उके नोएडा में फ्लैट नंबर 503 स्टार कोर्ट-3 जेपी ग्रीन नोएडा और क्रिस्टोफर सी ब्लॉक एस्ट्रोनिया अपार्टमेंट ग्रेटर नोएडा में ठिकाना बनाकर रह रहे थे और यहीं से लोगों को झांसे में लेते थे। आरोपितों के पास से छह एटीएम कार्ड, छह मोबाइल फोन और दो नाइजीरियन पासपोर्ट बरामद किए गए हैं। मोबाइल की कॉल डिटेल से गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
जेम्स भारत में पिछले चार-पांच साल से रह रहा था। यहां उसने भारतीय महिला से शादी भी कर ली है, जिससे उसे बच्चे भी हैं। एसएसपी ने बताया कि इन मामलों में जेम्स की पत्नी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।