शुक्रवार को भगवानपुर थानाक्षेत्र के चाणचक के ग्रामीण का एटीएम कार्ड बदलकर एक खाते से 12 हजार रुपये की रकम साफ कर दी गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। चाणचक गांव निवासी एहसान का भगवानपुर के एक बैंक में खाता है। एहसान कस्बे के यूनियन बैंक के एक एटीएम में रुपये निकालने के लिए आया था। एटीएम में उसे रुपये निकालने में कुछ दिक्कत पेश आई। यह देख एटीएम केबिन के बाहर खड़ा एक युवक अंदर आ गया।
युवक ने एटीएम से रुपये निकालने की मदद करने को कहा। उसकी बातों में आकर एहसान ने उसे अपना एटीएम कार्ड थमा दिया। और उसने युवक को अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड भी बता दिया। इसी बीच युवक ने मौका पाकर एहसान का एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद कुछ देर तक पैसे निकालने का ड्रामा करता रहा। किसी और एटीएम से रुपये निकालने की बात कहते हुए एहसान को दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया। एहसान वहां से चला गया।
पुलिस खंगाल रही एटीएम की सीसीटीवी फुटेज
बाद में मोबाइल पर खाते से 12 हजार की रकम की निकासी का मैसेज आया। तब एहसान को एटीएम के बदले जाने का एहसास हुआ। जल्दबाजी में वह उसी एटीएम में पहुंचा और युवक की तलाश की। लेकिन वह नहीं मिला। एहसान ने ट्रोल फ्री नंबर पर फोन कर एटीएम कार्ड ब्लॉक कराया। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। युवक की पहचान के लिए पुलिस एटीएम की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।