शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाएगा राज हंस स्कूल: त्रिवेंद्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हंस फाउंडेशन के समाजपयोगी कार्यों की सराहना करते हुए कहा है कि हंस फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वरोजगार के क्षेत्र में निरंतर काम कर समाज को दिशा देने का काम कर रही है। अपर मियांवाला में राजहंस पब्लिक स्कूल के लोर्कापण समारोह पर सीएम ने उम्मीद जताई कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में खुला राजहंस पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का काम करेगा।
सीएम ने कहा कि ऐसे भी राज्य हैं जहां के ब्लॉक में एक भी इंटर कालेज नहीं हैं। जबकि उनके विधानसभा क्षेत्र में ही 25 से अधिक इंटर कालेज हैं। इससे लगता है कि यहां शिक्षा के प्रति कितनी जागरुकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि सिर्फ विद्यालय खोलने से बात नहीं बनती।
गुणवत्तापरक शिक्षा पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी
गुणवत्तापरक शिक्षा पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है। माता मंगला व भोले जी महाराज की सोच की दूरदृष्टि सोच की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि 27 राज्यों में हंस फाउंडेशन प्रमुख रूप से सक्रिय है। महत्वपूर्ण बात हैं कि फाउंडेशन उन दूर-दराज के क्षेत्रों में भी शिक्षा की अलख जगा रही हैं, जो पलायन का शिकार हैं। शिक्षा की मजबूत नींव पर खड़े बच्चे निश्चित तौर पर भारत निर्माण में अहम भूमिका निभाएगें। संस्था सतपुली में ढाई सौ करोड़ लागत का उच्च सुविधाओं वाला अस्पताल खोल रही है।
पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़ के अस्पतालों में आईसीयू खोलने में सहयोग दे रही है। इस मौके पर माता मंगला ने कहा कि संस्था राज्यवासियों के सहयोग से ही समाजसेवा के काम को कर पा रही है। मौके पर राज हंस पब्लिक स्कूल के मुख्य ट्रस्टी देवेंद्र सिंह नेगी, दिव्या नेगी, डा.हरेन्द्र नेगी, उमा पोखरियाल, सतपाल नेगी, अनुराग नेगी, घनानंद, प्रदीप राणा, हंस कल्चर सेंटर के सचिव चंदन सिंह भंडारी, दिनेश कंडारी आदि मौजूद थे।