मेडल जीतकर लौटे मानसी नेगी और परमजीत बिष्ट का किया जोरदार स्वागत

आज मंगलवार को चमोली जिले के मानसी नेगी और परमजीत बिष्ट खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में मेडल जीतकर घर पहुंचे दोनों खिलाड़ियों का गोपेश्वर में जोरदार स्वागत हुआ। लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को फूल मालाओं से लाद दिया। कंधे पर उठा लिया। गोपेश्वर में दोनों खिलाड़ियों ने जीप पर सवार होकर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। मानसी नेगी चमोली जिले के मजौठी और परमजीत खल्ला के रहने वाले हैं।

दिल्ली में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में मानसी नेगी ने बालिका वर्ग की 3 किमी वॉक रेस में और बालक वर्ग के 5 किमी वॉक रेस में परमजीत सिंह बिष्ट ने गोल्ड मेडल जीतकर जनपद और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इससे पहले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने देहरादून अपने आवास पर मानसी नेगी और परमजीत सिंह बिष्ट से मुलाकात कर उन्हें नवाजा था। साथ ही उनके प्रशिक्षक गोपाल बिष्ट जी को भी सम्मानित किया था। उन्होंने गोपेश्वर स्टेडियम की स्थिति सुधारने के निर्देश पर खेल सचिव से दिए थे।

ढोल नगाड़ों के साथ किया भव्य स्वागत

प्रदेश सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। दोनों खिलाड़ी अपने गृह जनपद चमोली पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। गांव वालों ने और जनपदवाशियों नें दोनों का फूल मालाओं से लाद दिया। ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मानसी अपने परिजनों से लिपटकर भावुक नजर आईं।

साथ ही कोच गोपाल बिष्ट का भी गोपेश्वर में लोगों ने स्वागत किया। तीनों को खुली जीप में फूल मालाओं से लाद कर पूरे शहर में विजेताओं की तरह सम्मान किया गया। मंगलवार को गोपेश्वर पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों और उनके कोच के स्वागत में सैकड़ों लोग स्टेडियम में पहुंचे। यहां पर भव्य स्वागत समारोह हुआ। विजेताओं को मंच पर बैठाया गया।

देखते ही देखते पूरा शहर सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए स्टेडियम में गया। युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। तीनों को खुली जीप में बैठाकर फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ शहर की मुख्य सड़क से शोभायात्रा के साथ गोपीनाथ मंदिर में लाया गया। सबने मंदिर में पूजा अर्चना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *