4 साल बाद भी स्वीकृत सेम-स्वीली-डुंगरी मोटर मार्ग और दरमोला-डुंगरी मोटर मार्ग पर निर्माण न होने से आक्रोशित भरदार की जनता ने मुख्यालय में ढोल-दमौ के साथ प्रदर्शन किया। सरकार, विभाग और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उक्त मोटर मार्गों के निर्माण की कार्यवाही शुरू नहीं की गई तो जनता उग्र आंदोलन करेगी।
सोमवार को बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता संगम बाजार में एकत्र हुई। यहां जुलूस प्रदर्शन करते हुए लोग पुराने विकास भवन पहुंचे, जहां प्रत्येक सोमवार को डीएम जनता की समस्या सुनने पहुंचे थे। ढोल दमाऊ के साथ प्रदर्शनकारी सीधे डीएम कक्ष में गए। यहां सड़क न बनने को लेकर महिलाओं ने जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2012 में जिला योजना में सेम डुंगरी ढाई किमी मोटर मार्ग की प्रथम चरण की स्वीकृति मिली थी किंतु 4 साल गुजर जाने के बाद प्रथम चरण की कार्यवाही तक नहीं हुई है।
वहीं साढ़े चार किमी स्वीकृत दरमोला डुंगरी मोटर मार्ग पीएमजीएसवाई की लापरवाही से नहीं बन पा रहा है। इसकी डीपीआर भी लोनिवि सिंचाई खंड जखोली को प्रेषित की जा चुकी है। वर्ष 2018 में शासन से प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त है, किंतु निर्माण की कार्यवाही नहीं हो पा रही है। आक्रोशित जनता ने कहा कि यदि शीघ्र दोनों सड़कों पर निर्माण की कार्यवाही जल्द शुरू नहीं हुई तो जनता आंदोलन को और गति देगी।
डीएम ने अपने स्तर से भी जल्द कार्यवाही का दिया भरोसा
इस मौके पर डीएम मंगेश घिल्डियाल ने लोनिवि और पीएमजीएसवाई के ईई के साथ जनता से वार्ता की और दोनों सड़कों पर निर्माण के लिए अपने स्तर से भी जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बृजमोहन डिमरी, प्रवक्ता कृष्णानंद डिमरी, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष किशोरी नंदन डोभाल, भरदार जन विकास मंच के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, क्षेपंस राजेंद्र नौटियाल, मोहित डिमरी, वेणी प्रसाद, सुनील डिमरी, ब्रह्मानंद, गोदाम्बरी देवी, प्रभा, संगीता, पुष्पा, द्वारिका प्रसाद, एमएन भट्ट, हर्षमणि डिमरी, पुष्पानंद, चैत सिंह, प्रकाश डिमरी, दान सिंह पंवार, दौलत सिंह, सरोज आदि उपस्थित थे।