कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में 3 की दर्दनाक मौत

शनिवार सुबह घर से कार लेकर निकले दसवीं के छात्र ने तीन की जान ले ली। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज पुल पर बाइक सवार को टक्कर मारा और खुद कार समेत पलट गया। हादसे में कार चला रहा छात्र, एक खिलाड़ी तथा एक अन्य की मौत हो गई। कार में फंसे शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

आर्यनगर निवासी संगीत तिवारी का बेटा यमन तिवारी शीलिंग हाउस में दसवीं का छात्र था। सुबह करीब 7 बजे घर से लग्गजरी कार लेकर काकादेव की ओर जा रहा था। फर्राटा भरती कार जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज पुल से गुजर रही थी। इसी बीच ग्रीनपार्क से खेलकर बाइक से जा रहे बॉक्सिंग खिलाड़ी अनिल यादव को चपेट में ले लिया। कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि अनिल को चपेट में लेते हुए एक अन्य को टक्कर मार दिया। थोड़ी दूर जाकर कार पलट गई। कार के चारो पहिए ऊपर की ओर हो गए।

काफी देर कार में ही फंसे रहे लोग

बाइक सवार अनिल और कार चला रहा यमन तिवारी कार में ही फंसकर काफी दूर तक घिसटते चले गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात राहगीर के बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। उसके पास से पुलिस को कोई आईडी भी नहीं मिली है। घटना की जानकारी होने पर स्वरूप नगर पुलिस पहुंची और कार में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। दोनों कार में ऐसे फंस गए थे कि निकालना मुश्किल हो रहा था। तुरंत क्रेन मंगाई गई और कार से बाहर निकाला गया। तीनों को पुलिस ने हैलट अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

One thought on “कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में 3 की दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *