हाट बाजार ठेकेदार के खिलाफ दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
रानीपोखरी हाट बाजार ठेकेदार पर अवैध वसूली और बदसलूकी का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने तहसील में प्रदर्शन किया। प्रशासन से प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की। चेताया कि ठेकेदार के उत्पीड़न से जल्द निजात नहीं मिली तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
सोमवार को साप्ताहिक हाट विकास समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार और नगर पालिका के निवर्तमान सभासद विकास तेवतिया के नेतृत्व में हाट बाजार में सामान बेचने वाले दुकानदार तहसील पहुंचे और हाट बाजार ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि रानीपोखरी हाट बाजार में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दुकानें लगती हैं।
मनमाना शुल्क वसूलता है हाट बाजार ठेकेदार
आरोप लगाया कि हाट बाजार ठेकेदार निर्धारित शुल्क की बजाय दुकानदारों से मनमाना शुल्क वसूलता है। विरोध करने पर दुकानदारों से अभद्रता करता है। प्रभाव के चलते हर बार इसी ठेकेदार को हाट बाजार का ठेका मिलता है, जिससे उसके हौसले बुलंद हैं। बताया कि शुल्क वसूलने के बावजूद हाट बाजार में बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं है।
सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की भी तैनाती नहीं है। आक्रोशित दुकानदारों ने नायब तहसीलदार केडी जोशी को ज्ञापन सौंपकर हाट बाजार ठेकेदार के उत्पीड़न से निजात दिलाने की मांग की है। नायब तहसीलदार ने बताया कि रानीपोखरी थाना प्रभारी को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रदर्शन में भरत गुप्ता, राजेश गुप्ता, भगवती, दिलीप, विवेक गुप्ता, अशोक पांडेय, राहुल गुप्ता, राम आश्रय, अशोक, अंशु गुप्ता, बंटी राठौर, रामजी मौर्य, राजेश चैहान, यशपाल सिंह, लालचंद, विजय, पारसनाथ, प्रदीप, रामानंद, असलम, सज्जाद, शीशपाल सिंह, शंकर, राहुल, संदीप कुमार, अनुज आदि शामिल रहे।