अवैध खनन करने पर 12.63 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
मंगलवार को बागेश्वर जिले के दुदिला-बाड़ीखेत मोटर मार्ग निर्माण में एसडीएम और खान अधिकारी ने छापेमारी की। भारी खनन करने पर ठेकेदार को 12 लाख 63 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई से ठेकेदारों में खलबली मच गई है।
सरकार ने खनन पर पूरी तरह रोक लगाई है। लेकिन ठेकेदार और दबंग नदियों और पहाड़ों को जमकर खोद रहे हैं। जिससे राजस्व का सरकार को नुकसान हो रहा है। आम आदमी मकान बनाने के लिए औने-पौने दामों में ठेकेदारों से रेता, पत्थर आदि खरीद रहा है।
सड़क के नाम पर पाया भारी मात्रा में अवैध खनन
मंगलवार को एसडीएम गरुड़ सुंदर सिंह और खान अधिकारी रवि नेगी ने दुदिला-बाड़ीखेत सड़क का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि सड़क के नाम पर भारी मात्रा में अवैध खनन पाया गया है। उन्होंने बताया कि पत्थर निकालकर बेचे भी जा रहे हैं। जिसकी शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। ठेकेदार को वार्निंग भी दी गई थी। लेकिन धड़ल्ले से अवैध रूप से खनन हो रहा था।
उन्होंने बताया कि सरकार ने खनन पर पूरी तरह रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने पर निर्माण एजेंसी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कंपनी को 12 लाख 62 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पत्थर तोड़ने के लिए कारतूस का इस्तेमाल भी किया जा रहा था।
ठेकेदार ने नाम भूमि भी खोदी है। सड़क से हटकर खनन हो रहा था। एसडीएम ने बताया कि एल्फा पेसफिक सिस्टीम प्राईवेट कंपनी नई दिल्ली इस सड़क का निर्माण कर रही है। इस मौके पर पटवारी भुवन वर्मा भी मौजूद थे।