
News : सोने की तस्करी में पकड़ी गई यह फेमस एक्ट्रेस, पिता हैं IPS, पढ़ें | Nation One
News : सोने की तस्करी के आरोप में कर्नाटक पुलिस ने कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने रान्या राव के पास से करीब 14.8 किग्रा. सोना बरामद किया है. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात को गिरफ्तारी के बाद उन्हें आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक रान्या राव दुबई से अमीरात की फ्लाइट से आई थीं और उनकी लगातार अंतरराष्ट्रीय यात्रा के चलते उन पर निगरानी रखी जा रही थी.
तलाशी के दौरान जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि उन्होंने कथित तौर पर सोने का एक बड़ा हिस्सा पहनकर तथा अपने कपड़ों में सोने की छड़ें छिपाकर सोने की तस्करी की थी. अधिकारियों को यह देखकर संदेह हुआ कि वह 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं, जिसके बाद उनके लौटने पर यह कार्रवाई की गई.
News : पिता है IPS
वहीं, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कस्टम जांच से बचने के लिए रान्या ने अपने पिता के डीजीपी होने की बात कही. बता दें, एक्ट्रेस रान्या आईपीएस रामचंद्र राव की बेटी हैं, जो इस समय कर्नाटक पुलिस के हाउसिंग कॉरपोरेशन के डीजीपी के पद पर कार्यरत हैं.
वहीं, रिपोर्टों से यह भी पता चला है कि विमान से उतरते ही एक्ट्रेस रान्या राव ने कथित तौर पर खुद को कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक की बेटी बताया और घर तक पहुंचाने के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों से संपर्क किया. वहीं, राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कहीं पुलिस अधिकारी उनकी मदद में तो नहीं संलिप्त हैं.
रान्या राव ने एक जैकेट भी पहन रखी थी, जिसमें भी सोना छिपा रखा था. डीआरआई अधिकारी इस जांच में भी जुटे हैं कि कहीं इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा रैकेट तो काम नहीं कर रहा. एक्ट्रेस रान्या राव पिछले 15 दिनों में 4 बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं. इस वजह से उनपर शक गहराया. उनके पास से बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई गई है.
Also Read : News : CM योगी ने दिए निर्देश, एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर शराब की दुकानें की जाए बंद | Nation One