उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 836 मामले आए सामने | Nation One
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बीते दिन प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 836 मामले सामने आए है, जबकि 11 की मौत हुई है।
कोरोना के सबसे ज्यादा 220 मामले हरिद्वार से सामने आए हैं। इसके अलावा 184 देहरादून, 112 ऊधमसिंह नगर, 97 नैनीताल, 42 टिहरी गढ़वाल, 34 अल्मोड़ा, 32-32 पौड़ी और रुद्रप्रयाग, 31 उत्तरकाशी, 28 पिथौरागढ़, 12 चंपावत, सात चमोली, पांच बागेश्वर में सामने आए हैं। वहीं अभी तक 425 मरीज ठीक हुए हैं।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21234 हो गई है, जिनमें से 14437 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 6442 मामले एक्टिव हैं, जबकि 291 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 64 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। साथ ही 15868 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।