गुरुग्राम में चार मंजिला इमारत ढहने से 7 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार देगी मुआवजा
गुरुग्राम: गुरुवार देर शाम गुरुग्राम के उल्लावास गांव में सुबह पांच बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एक तीन मंजिला इमारत अचानक जमींदोज हो गई थी। इस हादसे में नौ लोगों की दबने से मौत हो गई। बता दें कि दूसरी मंजिल पर बतौर किराएदार नौ लोग रहते थे,जबकि तीसरी मंजिल के लिए बुधवार रात ही लेंटर डाला गया था। 24 घंटे बाद शुक्रवार 8 बजे तक सभी सात लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, ऑपरेशन खत्म हो गया है।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक लापरवाही: दून अस्तपाल में एक ही रात में मोमबत्ती से कराई गई नौ डिलीवरी
बताया जा रहा है कि यह इमारत दयाराम की है। इमारत मजबूत नहीं होने से यह तीसरी मंजिल का भार सहन नहीं कर सकी और कम गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री का उपयोग भी घटना का कारण बना। सेक्टर-65 थाना पुलिस ने ठेकेदार पर दर्ज कर लिया है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। गुरुग्राम के एसडीएम को न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।