खुद को सेना का जवान बताकर युवक से ठगे 66 हजार रुपए, पढ़ें पूरी खबर | Nation One

13 अगस्त को गंज थाना क्षेत्र के घेर सलावत खां के रहने वाले फौजी साहिन ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्प से एक आल्टो कार विनोद कुमार से एक लाख रुपये में खरीदी थी।

जिसमे तय हुआ कि विनोद कुमार का ड्राइवर घर पर कार देकर रुपय लेकर जाएगा। लेकिन विनोद कुमार ने उसे झूठ बोला कि वह एक सेना का जवान है।

इसी विश्वास के साथ उसने फोन पे 66 हज़ार रुपये करवा लिए और कार भी नही दी। जब फौजी साहिन को इस धोखाधड़ी का पता चला तब उसके होश उड़ गए।

उसने विनोद को फोन करके अपने रुपये वापिस मांगे। फिर उसने फोन पर फौजी साहिन को गालियां देकर कॉल काट दिया।

इस मामले के बाद फौजी साहिन ने पुलिस पूरे मामले की सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने विनोद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसकी तहकीकात भी शुरू कर दी।