परीक्षा के लिए 6 दिन बाकी, एडमिट कार्ड अब तक नहीं जारी | Nation One

देवभूमि बेरोजगार मंच ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल चयन आयोग 10 जनवरी को 4 साल बाद आबकारी सिपाई एवम प्रवर्तन सिपाई के साथ साथ जेई सिविल की परीक्षा आयोजित कर रहा है। लेकिन इनके एडमिट कार्ड अब तक जारी नहीं हुए हैं।

अब बेरोजगार असमंझस में हैं कि परीक्षा के लिए कुछ दिन ही बाकी है और उन्हें नही पता कि उनका सेंटर कहा पड़ा है। ऐसे में बेरोजगार न तो अपनी बस की टिकट करा पा रहा है ना ही ट्रेन की। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि 20 दिसम्बर 2020 को आयोग ने आबकारी सिपाई एवम प्रवर्तन सिपाई के साथ साथ जेई सिविल का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था और कहा था कि जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

लेकिन 13 दिन गुजर गए और अब तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए। अब बेरोजगार कैसे इतनी जल्दी सबकुछ करेगा, क्या आयोग ये परीक्षा टाल रहा है। राम कंडवाल ने कहा कि 5 जनवरी से पहले पहले आयोग एडमिट कार्ड जारी करे नहीं तो पेपर देने बेरोजगार 10 जनवरी का इंतजार नही करेगा और 5 जनवरी को ही आयोग की बिल्डिंग के बाहर बैठ जाएगा।