देहरादून में शनिवार और रविवार का लॉकडाउन हटा दिया गया है। डीएम डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अब से केवल बाजारों में साप्ताहिक बंदी होगी। इसे सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए हैं।
आपको बतादे की व्यापारी संगठन शनिवार और रविवार के लॉकडाउन का विरोध करते आ रहे थे, अब इस फैसले से उन्हे बड़ी राहत मिली है। इस सापताहिक बंदी को समाप्त कर दिया गया है।
अब इसकी जगह बाजार को साप्ताहिक बंदी के हिसाब से तय किए गए दिनो पर बंद कराया जाएगा। डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।
“उन्होंने बताया कि तहसीलक्षेत्रवार बाजार बंदी का दिन पहले से तय किया गया।आवाजाही पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा। आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुली रहेंगी। दून में बाजार बंदी का दिन रविवार तय किया गया है।”
बाजार में सप्ताहिक बंदी का तय दिन क्षेत्र दिन
दून शहर, पास के दोनों कैंट बोर्ड एरिया रविवार
ऋषिकेश गुरुवार
डोईवाला रविवार
मसूरी बुधवार
विकासनगर शनिवार
चकराता बुधवार
कालसी-सहिया शनिवार
त्यूणी रविवार