थराली विधानसभा उप चुनाव में 53.43 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा साढ़े छह फीसद कम मतदाता वोट डालने पहुंचे। मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान के साथ ही भाजपा, कांग्रेस, उक्रांद, भाकपा समेत एक निर्दलीय प्रत्याशी की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।
पांच बजे बाद भी वाण, लोल्टी, ल्वाणी आदि स्थानों पर मतदाताओं की लाइन लगी रही। शाम लगभग सवा छह बजे मतदान पूरा हुआ। सरपाणी बूथ पर ईवीएम में खराबी के कारण दो घंटे और कुलिंग में पौन घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ। उधर, सड़क न बनाने से नाराज देवसारी के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने कहा कि दो दशक से उनके गांव को जोड़ने वाली 12 किमी सड़क नहीं बन पाई है। मतगणना 31 मई को कराई होगी।
थराली विधानसभा उप चुनाव में शुरुआत में मतदान काफी धीमी गति से हुआ। सुबह आठ बजे शुरू हुए मतदान में नौ बजे तक आठ और 11 बजे तक 16 प्रतिशत ही मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक 26 प्रतिशत व तीन बजे तक 40.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। मतदान का प्रतिशत समय बीतने के साथ ही बढ़ता रहा। मतदान को लेकर बुजुर्ग व महिलाओं में उत्साह देखा गया। भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह ने नारायणबगड़ के नलगांव बूथ व कांग्रेस प्रत्याशी प्रो.जीतराम ने रेई बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान
जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि थराली विस उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। देर शाम कुलसारी इंटर कॉलेज में ईवीएम मशीनें आनी शुरू हो गई। मतदान समाप्त होने के बाद नजदीकी केंद्रों से मशीनें आ रही हैं। दूरस्थ क्षेत्रों के मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनें मंगलवार तक आएंगी।