Dehradun : देहरादून में कोटि ढलनी-भद्रराज में 5 युवा ट्रैकिंग के लिए गए जहां अंधेरे में पांचों रास्ता भटक गए। इस दौरान युवाओं ने किसी तरह इसकी जानकारी SDRF को दी।
सूचना मिलते ही SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मश्शकत के बाद युवाओं को जंगल से खोजकर सुरक्षित बाहर निकाला।
मिली जानकारी के मुताबिक, यश चौधरी 22 पुत्र नरेंद्र सिंह, तरूणा तोमर 22 पुत्री सहदेव सिंह ज्ञान विहार कॉलोनी बिजनौर, सूरज सिंह 20 पुत्र संतोष सिंह निवासी बोखरा स्टील सिटी झारखंड, प्रवीण सिंह 18 पुत्र जसपाल सिंह अंकिता पुत्री जसपाल निवासी कर्णप्रयाग चमोली ट्रैकिंग के लिए निकले थे।
Dehradun : घने जंगल में रास्ता भटक गए पांचों
लेकिन अंधेरा ज्यादा होने की वजह से पांचों जंगल में भटक गए। जैसे-तैसे युवाओं ने SDRF टीम को सूचना दी, सूचना मिलते ही SDRF की टीम ने सुरेश तोमर के नेतृत्व में रात में ही सर्च ऑपरेशन चलाया और टीम ने पांचों युवक-युवतियों को सकुशल खोजकर घर को रवाना किया।
आपको बता दें ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। बिना गाइड के ट्रैकिंग पर निकले युवा अक्सर घने जंगल में रास्ता भटक जाते है जोकि जोखिम भरा साबित हो सकता है।
Dehradun : जंगली जानवरों का खतरा
जंगल घना होने के कारण ऐसे में फोन के सिगनल भी काम नहीं कर पाते हैं जिससे किसी को रास्ता भटकने की सूचना देने में भी काफी मुशिकलों का सामना करना पड़ता है।
जंगल में जंगली जानवरों का खतरा भी लागातार बना रहता है तो आप ऐसी गलती बिल्कुल न करें, टूर गाइड के साथ ही ट्रैकिंग पर निकलें और समय रहते अपने हॉटल रूम या फिर घर पहुंचे।
Also Read : Uttarakhand : जनता मिलन कार्यक्रम में CM धामी ने अधिकारियों को दी हिदायत, कही ये बात | Nation One