सेना ने चौबीस घंटों में ढेर किए पांच आतंकी
श्रीनगर
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में छह घंटे से ज्यादा समय तक चली मुठभेड़ में सेना ने लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले सेना ने उत्तरी कश्मीर के एक इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पिछले चौबीस घंटे में सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया।
पुलवामा के काकापोरा इलाके में बुधवार की शाम को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि लश्कर के तीन आतंकी सघन आबादी वाले इलाके में स्थित एक घर में छिपे हैं। ऑपरेशन के बाद घर को आग के हवाले कर जमीदोंज कर दिया गया। तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए। इस दौरान भीड़ ने पथराव कर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास किया।
तीनों आतंकियों की पहचान शारिक, माजिद मीर और इरशाद अहमद के रूप में की गई है। माजिद लश्कर से जुड़ा रहा है। उसने कई मासूम नागरिकों की हत्या की है। एक सप्ताह के दौरान सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में लश्कर के छह आतंकियों को ढेर किया है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों को एके-47 राइफल और पिस्टल मिली है। काकापोरा में हुई इस मुठभेड़ में सेना के मेजर कार्तिक घायल हो गए हैं। उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
वहीं सेना ने जम्मू जिले के पल्लनवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी हैं। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एलओसी पर तैनात सतर्क सैनिकों ने बुधवार को पल्लनवाला सेक्टर में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी। इस पर सैनिकों ने उन पर गोलीबारी की, जवाब में दूसरी ओर से भी गोलीबारी हुई। इसके बाद आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार भाग गए। लश्कर के कमांडर जुनैद मट्टू के मारे जाने के बाद लश्कर ए तैयबा के लिए सेना का यह ऑपरेशन बड़ा झटका है। मट्टू को सेना ने 17 जून को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अर्विन गांव में मार गिराया था।
इससे पहले सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के एक इलाके में हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को बुधवार को मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान इंद्रगाम निवासी बासित अहमद मीर और बरत सोपोर के गुलजार अहमद के तौर पर हुई है। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार की रात इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। रात को खोजबीन अभियान रोक दिया गया था, लेकिन सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरे रखा ताकि आतंकवादी वहां से भाग नहीं पाएं। उन्होंने बताया कि अभियान सुबह फिर शुरू किया गया। वहां छिपे आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल, पांच एके मैगजीन, एके राइफल की 124 गोलियां, एक हथगोला और एक थैला बरामद किया गया है।