Uttarakhand Weather: 42 साल में पहली बार हरिद्वार में 43 डिग्री पार पहुंचा पारा, पढ़े पूरी खबर | Nation One

uttarakhand weather

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मे गर्मी का तापमान खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। जून माह में सूरज आग उगल रहा है। आये दिन लू के थपेड़ों ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है।

वहीं लगातार बढ़ती गर्मी ने बुरे हाल कर दिए है। बता दें कि उत्तराखंड के राज्य हरिद्वार में 10 जून को बीते 42 सालों में सबसे अधिक तापमान रहा।

इसे भी पढ़े – Uttarakhand: सीएम धामी ने प्रदेश में ‘कुम्हारी कला’ को पुनर्जीवित करने के दिए निर्देश, स्वयं मिट्टी के गिलासों में चाय पीकर करी पहल | Nation One

हालांकि हरिद्वार का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 43.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यहाँ हर रोज अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है।

Uttarakhand Weather: लोगो ने घाटों का लिया सहारा

इस भीषण गर्मी में लोग घरों से निकलने से बच रहे है। कालोनियों की सड़कों पर आवाजाही बेहद कम है। शाम छह बजे के बाद ही कालोनियों में घूमने और जरूरी सामान लाने के लिए लोग घरों के बाहर जाते दिखे।

हरिद्वार पहुंचे यात्रियों ने गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा का सहारा लिया। दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक घाटों पर काफी भीड़ रही।

बारिश की है संभावना

वहीं राज्य के कई हिस्सों में आज यानी शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है ।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों अधिकतर स्थानों पर बादल छाए रहेंगे।

इसे भी पढ़े – Great Shot: Uttarakhand का युवा खिलाड़ी अपनी फ्री किक स्टाइल से छाया सोशल मीडिया पर, देखें वीडियो | Nation One

वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वर्षा की वजह से पर्वतीय क्षेत्रों के तापमान में कमी आएगी, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में अगले तीन-चार दिन तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।